प्रभास की द राजा साब’ को मिली रिलीज डेट, 16 जून को रिलीज होगा टीज़र

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खबर है। लंबे समय से अटकी हुई उनकी फिल्म द राजा साब अब आखिरकार इस साल के अंत में बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर के साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की जानकारी दी है। वहीं, फिल्म का टीज़र 16 जून को रात 10:52 बजे रिलीज किया जाएगा।
द राजा साब को पहले गर्मियों में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन कुछ वित्तीय और प्रोडक्शन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से इसकी तारीख टालनी पड़ी। अब जब सबकुछ तय हो गया है, तो फैंस बेसब्री से फिल्म और टीज़र का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मारुति दासारी ने किया है और इसमें प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, संजय दत्त, साई पल्लवी, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया है और इसका संगीत थमन एस ने दिया है। यह फिल्म एक हॉरर एंटरटेनर होगी और इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम इन पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। प्रभास ने 3 जून को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- #TheRajaSaab का टीज़र 16 जून को। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘द राजा साब’ दर्शकों के दिलों में कितनी जगह बना पाती है।
Also Read: ‘गुटबाज़ी खत्म करो, बदलाव चाहिए तो…’, कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी का सख्त संदेश