IDF का दावा, पश्चिमी ईरान में इजरायली हमले में कुद्स फोर्स के दो शीर्ष कमांडर ढेर

Sandesh Wahak Digital Desk: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसके सटीक सैन्य हमलों में ईरान की कुद्स फोर्स के दो शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। इनमें कुद्स फोर्स के फिलिस्तीन कोर के प्रमुख सईद इजादी और कुद्स फोर्स के वेपन ट्रांसफर यूनिट के प्रमुख बेहनाम शाहरियारी शामिल हैं।
IDF का कहना है कि ये दोनों पश्चिमी ईरान में टारगेटेड हमलों में मारे गए और यह कार्रवाई ईरानी शासन की इजरायल-विरोधी गतिविधियों को कमजोर करने के उद्देश्य से की गई है।
कौन थे सईद इजादी
IDF के मुताबिक, सईद इजादी ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के सीनियर कमांडर और हमास से समन्वय करने वाले प्रमुख सैन्य रणनीतिकार थे। उन्होंने 7 अक्टूबर के हमास हमले में अहम भूमिका निभाई थी। इजादी, ईरान और हमास के बीच सैन्य और वित्तीय गठजोड़ की मजबूत कड़ी थे। युद्ध के दौरान, उन्होंने लेबनान से संचालित हमास बलों को भी निर्देशित किया। IDF ने कहा कि उनके मारे जाने से हमास की सैन्य शाखा के पुनर्गठन और गाजा पर उसके नियंत्रण की योजना को बड़ा झटका लगा है।
IDF के दूसरे हमले में मारा गया बेहनाम शाहरियारी उन कमांडरों में से था, जो ईरान से आतंकवादी संगठनों तक हथियार और पैसा पहुंचाने का काम करते थे। उसने सैकड़ों मिलियन डॉलर की सालाना आर्थिक मदद और हथियारों का ट्रांसफर ऑपरेट किया था। इस नेटवर्क के ज़रिए कई इजरायली नागरिक और सैनिक मारे गए या घायल हुए। IDF के मुताबिक, उसे 1,000 किलोमीटर दूर पश्चिमी ईरान में ट्रैक कर मार गिराया गया, यह इजरायली इंटेलिजेंस और सैन्य ताकत का एक अहम उदाहरण है।
Also Read: Ghaziabad News: थाने के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार