यूएस बॉर्डर पर नए सैन्य क्षेत्र में घुसे प्रवासियों पर से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े आरोप खारिज

न्यू मैक्सिको: अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर हाल ही में घोषित एक नए सैन्य क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ़्तार किए गए प्रवासियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों के तहत दर्ज मामलों को न्यू मैक्सिको के संघीय मजिस्ट्रेट जजों ने खारिज करना शुरू कर दिया है। जजों का कहना है कि प्रवासियों के पास इस बात का कोई स्पष्ट सबूत नहीं था कि वे जिस इलाके में प्रवेश कर रहे हैं, वह अब राष्ट्रीय रक्षा क्षेत्र के तहत आता है।

120 मामलों में आरोप खारिज

अप्रैल के अंत से अब तक न्यू मैक्सिको और पश्चिम टेक्सास में संघीय अभियोजकों ने 400 से अधिक प्रवासियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने का आरोप लगाया था। लेकिन लास क्रूसेस की संघीय अदालत में कम से कम 120 मामलों में यह आरोप खारिज कर दिए गए हैं। हालांकि, अमेरिका में अवैध प्रवेश से जुड़े अन्य मामूली आपराधिक आरोप अब भी कायम हैं।

चेतावनी बोर्ड पर्याप्त नहीं: जज

प्रवक्ताओं का कहना है कि न्यू मैक्सिको की सीमा पर कम से कम 199 चेतावनी संकेत लगाए गए थे, जिनमें इस सैन्य क्षेत्र में प्रवेश को लेकर चेतावनी दी गई थी। मुख्य मजिस्ट्रेट जज ग्रेगोरी वॉर्मुथ ने अपने आदेश में कहा कि सिर्फ संकेत बोर्ड लगे होने से यह साबित नहीं होता कि आरोपी ने उन्हें देखा या उन्हें पढ़ा। उन्होंने कहा कि सरकार कट-और-पेस्ट तर्कों के सहारे सभी मामलों में एक जैसे आरोप लगा रही थी, जिससे अदालत ने एक ही कानूनी आधार पर कई मामलों में फैसला सुनाया।

इन नए राष्ट्रीय रक्षा क्षेत्रों की निगरानी अमेरिकी सेना के फोर्ट ब्लिस (टेक्सास) और फोर्ट हुआचुका (एरिज़ोना) स्थित कमांड केंद्रों द्वारा की जा रही है। प्रवासी इन इलाकों में अवैध रूप से प्रवेश करते समय पकड़े गए थे। यह मामला अमेरिका में आप्रवासन और सीमा सुरक्षा को लेकर बढ़ते तनाव के बीच सामने आया है। सरकार एक तरफ सीमा सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, वहीं अदालतें इस बात की जांच कर रही हैं कि प्रवासियों के साथ कानून के अनुसार व्यवहार हो रहा है या नहीं।

Also Read: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की निर्वासन नीति पर लगाई रोक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.