पाक सेना प्रमुख की चेतावनी, बोले- पानी पर नहीं होगा कोई समझौता

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने सिंधु जल संधि को पाकिस्तान के लिए लाल रेखा बताते हुए साफ कहा कि इस्लामाबाद इस मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा, क्योंकि यह 24 करोड़ पाकिस्तानियों के मूलभूत अधिकार से जुड़ा है।
मुनीर की यह टिप्पणी उस वक्त आई जब वह पाकिस्तान के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रिंसिपलों और वरिष्ठ शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, हम भारत की दादागिरी स्वीकार नहीं करेंगे। पानी हमारी रेड लाइन है और इस पर कोई सौदा नहीं होगा।
भारत पर लगाए गंभीर आरोप
असीम मुनीर ने यह भी दावा किया कि भारत ने बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकियों को समर्थन दिया है, जो प्रांत में अशांति फैला रहे हैं। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भी पाकिस्तान का पुराना रुख दोहराते हुए कहा कि इस पर कोई भी बातचीत तभी होगी जब भारत जम्मू-कश्मीर के कब्जे वाले क्षेत्रों से पीछे हटेगा। यही नहीं, मुनीर ने एक झूठा दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत के छह लड़ाकू विमान मार गिराए थे। हालांकि भारत ने ऐसी किसी भी घटना को स्पष्ट रूप से खारिज किया है।
Also Read: ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों पर कार्रवाई को लेकर बोले पीएम मोदी, कहा- अपना वादा निभाया